कन्याओं को स्त्रीधन व कन्यादान देकर किया व
हिसार : सेक्टर 16/17 में स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में अशोक गोयल मंगाली वाले ने सामूहिक विवाह समारोह में बेटियों के हाथ पीले करके कन्यादान का महा पुनीत कार्य संपन्न किया। उनका दृढ़ विश्वास है कि महिलाओं की उपेक्षा करके राष्ट्र विकास नहीं कर सकता। इस महा पुनीत कार्य में अपने सहयोग की आहुति डाल कर श्री गोयल ने बेटियों को सुरक्षित, शिक्षित और स्वावलंबी बनाने का संकल्प लिया । बेटियों पाणिग्रहण के पावन अवसर पर जिला उपायुक्त श्री अशोक मीना, भाजपा नेता घोलु गुर्जर, महावीर सिंह के अलावा शहर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिकों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। वर वधु के परिजन व सगे-संबंधी उपस्थित रहे। असपाम फाउंडेशन के चेयरमैन श्री अशोक गोयल ने इस अवसर पर कन्याओं को कन्यादान के रूप में घर की आवश्यकताओं के अनुरूप स्त्रीधन व उपहार आदि भी दिए। ![]() |
नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देत जिला उपायुक्त अशोक मीना व अशोक गोयल |
इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने कहा कि वह श्री अशोक गोयल के कन्या विवाह के इस कार्य की सराहना करते हैं और अपेक्षा करते हैं कि समाज के अन्य लोग भी इसकी प्रेरणा लें।
0 आपकी गुफ्तगू:
Post a Comment