
ये भी कुछ कम नही
हम बात करे सोनिया गाँधी और मायावती की तो ये दोनों देविया तो आज राजनीती के उस शीर्ष पर बैठी है की अगर इनकी आवाज़ नही आए तो पता ही नही लगता की देश में राजनीति हो रही है । लेकिन् इनके अलावा राजनितिक हस्तियों में शुमार और भी कई दिग्गज देविया है जो समय समय पर अपने क्रिया-कलापों से जनता की नज़रो में रहती है । सुषमा स्वराज, उमा भारती, जय ललिता, ममता बनर्जी के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, हरियाणा में मंत्री किरण चौधरी व् सावित्री जिंदल, बिहार से राबड़ी देवी व् वृंदा करात इनमे मुख्य है ।
1 आपकी गुफ्तगू:
sahi keha aap ne. wakai ye deviya aksar cunav ke dino mei hi nazar aati hai . acha laga yaj jaankari pad kar. likhte raho.
Post a Comment