Wednesday, April 02, 2025

गांधीवाद की नहीं गांधी की है जरुरत



अन्ना हजारे जी अनशन पर क्या बैठे, पूरे देश का जनमानस उनके पीछे हो लिया. जैसे देश की आधी आबादी इसी ताक में बैठी थी की कब अन्ना जी भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे और कब उनको भी इस मुहीम में अपनी आवाज बुलंद करने का मौका मिले. आम आदमी तो आदमी, नेता-राजनेता के साथ-साथ साधू-संत भी उनको समर्थन में जुड़ने लगे. आज स्थिति यह है की अनशन पर हजारे के साथ फोटो खिंचवाने के लिए हजारो बैठे है लेकिन फोटो तो हजारे जी की ही लग रही है. यह हाल सिर्फ दिल्ली का ही नहीं है अपितु पूरे देश में ही फोटो खिंचवाने के लिए ऐसा हो रहा है. लेकिन सोचने का विषय यह है की भ्रष्टाचार में विश्व में पांचवे स्थान पर आने वाले भारत से भ्रष्टाचार ख़त्म हो पायेगा. इसमें कोई दोराय नहीं की अन्ना जी अपनी
मुहीम में जरुर कामयाब होंगे लोकपाल विधेयक लाने में, लेकिन मेरा पहलू यह है की क्या ऐसे में भ्रष्टाचार जड़ से ख़त्म हो पायेगा. तो मेरा मानना तो यही है की अगर फोटो खिंचवाने से भ्रष्टाचार ख़त्म होता तो आज कभी का हो लिया होता. रही बात अन्ना जी के अनशन की तो आज गांधीवाद की नहीं अपितु देश को गांधी की जरुरत है.
अब देखो न लगभग 6 वर्ष पूर्व जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई थी तो कहा गया था की भाजपा को तो महंगाई मार गई. क्योंकि अगर आप नहीं भूले हो तो उस समय पहली बार प्याज की कालाबाजारी के चलते प्याज की कीमतें आसमान छू गई थी. जबकि आज सिर्फ प्याज, टमाटर व् दालें ही नहीं अपितु आम जरुरत की प्रत्येक वस्तु के भाव आम आदमी की पहुँच से बाहर हो चुके है. मिडिया सहित आम आदमी से लेकर विपक्ष ने खूब हो-हल्ला किया लेकिन सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी. लोकसभा के चुनावो के दौरान जनता को बरगलाने के लिए सरकार ने महंगाई दर शून्य के करीब तक दिखने का प्रयास किया. एक बारगी तो ऐसे लगा जैसे सामान फ्री के भाव में बिक रहा है. भला हो कांग्रेस का की चुनावों के दौरान वो फिर से सत्ता पर काबिज हो गई. लगा की इस बार सरकार चौकन्ना होकर जनहित में काम करेंगी. लेकिन इस बार सरकार व् सरकार के नुमाइंदो  ने चौकन्ना होकर काम तो किया लेकिन जनहित में नहीं स्वयं हित में. यही कारण था की हमारे सामने एक के बाद एक भ्रष्टाचार के कारनामे खुलते चले गए. और हम सिर्फ देखते-सुनते रहे.
जनता और मिडिया का क्या है. वर्ल्ड कप से फुर्सत मिली तो अन्ना जी के साथ हो ली. कल को आईपीएल होंगे तो फिर से दोनों अपने-अपने काम में जुट जायेंगे. दोनो को अपने-अपने काम से मतलब है, बस खाली नहीं बैठना चाहिए. रही बात देश की तो उसकी किसको पड़ी. क्योंकि अब तो मौका भी है और दस्तूर भी. कवरेज हो रही है और कवरेज मिल रही है.अन्ना जी का क्या है, कोई साथ नहीं भी आता तो जग भलाई के लिए अपने मकसद में कामयाब तो हो ही जायेंगे. कल को कामयाब हो भी जाते है तो मेरी इस गुफ्तगू का पहलू वहीँ का वहीँ खड़ा है की कानून तो बनते बिगड़ते रहते है लेकिन इस देश को चलाने और भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए गांधी कहाँ से लाओगे.

Related Articles :

Related Posts



Stumble
Delicious
Technorati
Twitter
Facebook

0 आपकी गुफ्तगू:

Post a Comment

Pages (51)1234 Next

अंग्रेजी से हिन्दी में लिखिए

तड़का मार के

* महिलायें गायब
तीन दिन तक लगातार हुई रैलियों को तीन-तीन महिला नेत्रियों ने संबोधित किया. वोट की खातिर जहाँ आम जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं छोड़ा वहीँ कमी रही तो महिलाओं से जुड़े मुद्दों की.

* शायद जनता बेवकूफ है
यह विडम्बना ही है की कोई किसी को भ्रष्ट बता रह है तो कोई दूसरे को भ्रष्टाचार का जनक. कोई अपने को पाक-साफ़ बता रहे है तो कोई कांग्रेस शासन को कुशासन ...

* जिंदगी के कुछ अच्छे पल
चुनाव की आड़ में जनता शुकून से सांस ले पा रही है. वो जनता जो बीते कुछ समय में नगर हुई चोरी, हत्याएं, हत्या प्रयास, गोलीबारी और तोड़फोड़ से सहमी हुई थी.

* अन्ना की क्लास में झूठों का जमावाडा
आज कल हर तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा है, हर कोई यही कह रहा है की मैं अन्ना के साथ हूँ या फिर मैं ही अन्ना हूँ. गलत, झूठ बोल रहे है सभी.

* अगड़म-तिगड़म... देख तमाशा...
भारत देश तमाशबीनों का देश है. जनता अन्ना के साथ इसलिए जुड़ी, क्योंकि उसे भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आन्दोलन एक बहुत बड़ा तमाशा नजर आया.
a
 

gooftgu : latest news headlines, hindi news, india news, news in hindi Copyright © 2010 LKart Theme is Designed by Lasantha