गुफ्तगू की ओर से सभी पाठकों, नियमित पाठकों, समर्थकों व् मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
भले ही हिसार उपचुनाव संपन्न हो चुका हो. चुनाव परिणाम भी आ चुका है. मुद्दा यह नहीं की इस चुनाव में कौन जीता कौन हारा. लेकिन इतना जरुर है की सब कुछ होने के पश्चात भी जनता है की हिसार उपचुनाव को भुला नहीं पा रही है. शायद यही कारण रहा की चुनाव के पश्चात वोटों की गिनती और उसके बाद दिवाली के कारण आज बहुत दिनों बाद आपसे गुफ्तगू कर रहा हूँ. क्या करूँ मैं भी आपकी ही तरह दीपों का पर्व दिवाली मनाने में व्यस्त था, तो साथ ही साथ इस बात पर भी मेरा विशेष ध्यान था की अभी कुछ दिनों पहले तक उपचुनाव को लेकर नेताओं द्वारा जो वादे जनता से किये जा रहे थे वो आज कहा काफूर हो गए.
Related Articles :
भले ही हिसार उपचुनाव संपन्न हो चुका हो. चुनाव परिणाम भी आ चुका है. मुद्दा यह नहीं की इस चुनाव में कौन जीता कौन हारा. लेकिन इतना जरुर है की सब कुछ होने के पश्चात भी जनता है की हिसार उपचुनाव को भुला नहीं पा रही है. शायद यही कारण रहा की चुनाव के पश्चात वोटों की गिनती और उसके बाद दिवाली के कारण आज बहुत दिनों बाद आपसे गुफ्तगू कर रहा हूँ. क्या करूँ मैं भी आपकी ही तरह दीपों का पर्व दिवाली मनाने में व्यस्त था, तो साथ ही साथ इस बात पर भी मेरा विशेष ध्यान था की अभी कुछ दिनों पहले तक उपचुनाव को लेकर नेताओं द्वारा जो वादे जनता से किये जा रहे थे वो आज कहा काफूर हो गए.
अब देखो ना आप ख़ुशी-ख़ुशी दीवाली मना रहे थे और मैं और मेरे शहर की जनता राजनीतिक दिवाली मनाने पर मजबूर थे. हमारा राजनीतिक दीवाली मनाने का मुख्य कारण था हिसार लोकसभा उपचुनाव के पश्चात हिसार में एकाएक हुई अपराधिक वारदाते. दिवाली के अवसर पर भी रह-रह कर वो हसीन पल याद आ रहे थे जो हमने चुनाव के दिनों में बिताये थे. चुनाव के दिनों में ना सिर्फ जनता को पूरा दिन बिजली मिली वहीँ कोई अपराधिक घटना होना तो दूर की बात है अपराधी भी ढूंढे से भी नहीं मिल रहे थे. मानो उन्हें या तो कोई काम मिल गया है या फिर जनता के वोट हथियाने की खातिर कोई और काम दे दिया गया है.
एक दिन वो थे जब हिसार के लिए ऐसा कोई दिन नहीं जाता था जब अपराधी कोई भी दिन ऐसा छोड़ते हो जिस दिन वो अपने मंसूबो को अंजाम नहीं देते हो. महिलाओं के लिए चैन स्नेचिंग जहाँ सिरदर्द बनी हुई थी वहीँ व्यापारियों के लिए आये दिन प्रतिष्ठानों के ताले टूटना जी का जंजाल बना हुआ था. हत्या, हत्या प्रयास, चोरी व् धमकी जहाँ आम बात हो गई थी वहीँ बिजली की आँख मिचौली से जनता परेशान थी. नेताओं द्वारा चुनाव के दिनों में दिखाए गए हसीन सपने लिए जैसे ही जनता दिवाली की खुमारी में अभी खोई ही थी की अपराधियों ने हिसार को फिर से अपने आगोश में ले लिया.
चैन स्नेचिंग का मामला प्रकाश में आया तो एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस अभी इस मामले को सुलझा पाती की दीवाली से एक दिन पूर्व एक जूते के शोरुम पर गोली चला बदमाश फिरौती की मांग कर गए. अभी दिवाली गई ही थी की शनिवार को आदमपुर के समीप एक युवक का पहले गला रेता फिर उस पर गोलियां दाग कर हत्या कर दी गई. चुनाव के दिनों में हर चौराहे पर दिखने वाली पुलिस भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा पा रही है. हद तो उस समय हो गई जब इतना सब कुछ होने के पश्चात भी चुनाव के दिनों में गली-गली दिखने वाला कोई नेता जनता के बीच नजर नहीं आया. कहीं-कहीं नजर आये तो सिर्फ उनके प्रतिनिधि.
0 आपकी गुफ्तगू:
Post a Comment