

हबीब ने बताया की उनकी हेयर एकेडमी भारत की सर्वश्रेष्ठ हेयर व् ब्यूटी एकेडमी है. लगातार 410 हेयर कट करके लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले जावेद हबीब ने बताया की उनकी कम्पनी ने उच्च गुणवत्ता वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज भी बाजार में उतारी है. इन प्रोडक्ट्स में शैम्पू, क्रीम, सीरम, कंडीशनर व् हीना मुख्य है. गुफ्तगू पाठको को बता दे की जावेद हबीब वर्ल्ड फेम हेयर स्टाईलिस्ट है और बालीवुड में काफी पोपुलर है. उनके दादा की सूचि में ब्रिटिश इंडिया के आखिरी वाईसराय लार्ड माउन्टबेटन व् भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जैसे नाम शामिल है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की आज कोई युवा नहीं चाहता की उनके बालो की लुक किसी हीरो से मेल खाती हो. आज सभी अपनी अलग लुक चाहते है. उत्तर भारत के मौसम को देखते हुए उन्होंने कहा की यहाँ गर्मी और मिटटी तो ज्यादा है ही साथ ही साथ यहाँ के लोगो को पसीना भी बहुत आता है. इसलिए उन्होंने कहा की उत्तर भारत के लोगो को बालो मो प्रतिदिन शैम्पू करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा की जहा तक हो सके तेल भी प्रतिदिन लगाये.
1 आपकी गुफ्तगू:
Aajkal hair styling me kya gazab tabdeeliyan huee hain, samajh me aa raha hai...
Post a Comment