आज की दुनिया फैशन की दुनिया है. आज जिसे देखो फैशन की और खींचा ही चला जा रहा है. यही कारण है की आज फैशन बहुत कुछ बोलने लगा है. यह जहा व्यक्ति की आबो-हवा के बारे में बताता है वही बदलते ज़माने के साथ-साथ फैशन में करियर की बेहतर संभावनाए भी नजर आने लगी है. इस क्रम में हेयर स्टेलिंग भी रोजगार परक है. इस बारे में वर्ल्ड फेम स्टाइल गुरु जावेद हबीब का कहना है की हेयर स्टेलिंग के प्रति सिर्फ युवा वर्ग ही नहीं बल्कि प्रौढ़ भी गंभीर है. और यह सच्चाई है की सभी नए ट्रेंड के हेयर स्टाइल अपना रहे है. गुरु हबीब हिसार में खोली गई जावेद हबीब सैलून एंड अकेडमी (यूनिसेक्स) के उद्घाटन अवसर पर आये हुए थे. हिसार में खोले गए इस सैन्टर के पश्चात् अब 9 देशो में हबीब के कुल 156 सेंटर हो गए है. उन्होंने कहा की उनके सैलून में कार्यरत सभी कर्मी मुंबई में उनसे स्पेशल ट्रेनिंग प्राप्त होते है. जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी की सभी शाखाओ में युवाओ को हेयर स्टाइल का प्रशिक्षण देने का प्रावधान भी रखा गया है.
हबीब ने बताया की उनकी हेयर एकेडमी भारत की सर्वश्रेष्ठ हेयर व् ब्यूटी एकेडमी है. लगातार 410 हेयर कट करके लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले जावेद हबीब ने बताया की उनकी कम्पनी ने उच्च गुणवत्ता वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज भी बाजार में उतारी है. इन प्रोडक्ट्स में शैम्पू, क्रीम, सीरम, कंडीशनर व् हीना मुख्य है. गुफ्तगू पाठको को बता दे की जावेद हबीब वर्ल्ड फेम हेयर स्टाईलिस्ट है और बालीवुड में काफी पोपुलर है. उनके दादा की सूचि में ब्रिटिश इंडिया के आखिरी वाईसराय लार्ड माउन्टबेटन व् भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जैसे नाम शामिल है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की आज कोई युवा नहीं चाहता की उनके बालो की लुक किसी हीरो से मेल खाती हो. आज सभी अपनी अलग लुक चाहते है. उत्तर भारत के मौसम को देखते हुए उन्होंने कहा की यहाँ गर्मी और मिटटी तो ज्यादा है ही साथ ही साथ यहाँ के लोगो को पसीना भी बहुत आता है. इसलिए उन्होंने कहा की उत्तर भारत के लोगो को बालो मो प्रतिदिन शैम्पू करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा की जहा तक हो सके तेल भी प्रतिदिन लगाये.
Related Articles :
हबीब ने बताया की उनकी हेयर एकेडमी भारत की सर्वश्रेष्ठ हेयर व् ब्यूटी एकेडमी है. लगातार 410 हेयर कट करके लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले जावेद हबीब ने बताया की उनकी कम्पनी ने उच्च गुणवत्ता वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज भी बाजार में उतारी है. इन प्रोडक्ट्स में शैम्पू, क्रीम, सीरम, कंडीशनर व् हीना मुख्य है. गुफ्तगू पाठको को बता दे की जावेद हबीब वर्ल्ड फेम हेयर स्टाईलिस्ट है और बालीवुड में काफी पोपुलर है. उनके दादा की सूचि में ब्रिटिश इंडिया के आखिरी वाईसराय लार्ड माउन्टबेटन व् भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जैसे नाम शामिल है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की आज कोई युवा नहीं चाहता की उनके बालो की लुक किसी हीरो से मेल खाती हो. आज सभी अपनी अलग लुक चाहते है. उत्तर भारत के मौसम को देखते हुए उन्होंने कहा की यहाँ गर्मी और मिटटी तो ज्यादा है ही साथ ही साथ यहाँ के लोगो को पसीना भी बहुत आता है. इसलिए उन्होंने कहा की उत्तर भारत के लोगो को बालो मो प्रतिदिन शैम्पू करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा की जहा तक हो सके तेल भी प्रतिदिन लगाये.
1 आपकी गुफ्तगू:
Aajkal hair styling me kya gazab tabdeeliyan huee hain, samajh me aa raha hai...
Post a Comment