एन्हासमेंट के खिलाफ सेक्टरवासी 17 को मनाएंगे काला दिवस, घरों पर होंगे काले झंडे
हिसार : हुडा विभाग द्वारा सेक्टरवासियों पर डाली गई भारी-भरकम एन्हासमेंट के खिलाफ हुडा सेक्टरवासी 17 अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे। बच्चों के स्कूल जाने के समय से ही इसकी शुरूआत की जाएगी और बच्चे अपने हाथों में काले झंडे लेकर स्कूल जाएंगे, वहीं सभी घरों पर भी काले झंडे लगाए जाएंगे। तत्पश्चात महिलाएं व पुरूष काले कपड़े पहनकर हुडा कार्यालय जाएंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए डाबड़ा चौक पहुंचकर 11 बजे प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। हुडा कार्यालय पर जारी धरने को संबोधित करते हुए जिला आरडब्ल्यूए प्रधान दलबीर किरमारा ने कहा कि सेक्टरवासियों के संघर्ष को सरकार हल्के में ले रही है, जो उसकी सबसे बड़ी भूल है। सेक्टरवासियों ने खून-पसीने के कमाई से अपने मकान बनाएं हैं लेकिन हुडा के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से इन मकान मालिकों को एन्हासमेंट के नाम पर लूटने की योजना हर साल या दो साल में बना ली जाती है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एन्हासमेंट के खिलाफ सेक्टरवासियों का आंदोलन चल रहा है लेकिन इस मसले पर सरकार की चुप्पी दर्शाती है कि वह इस मामले में गफलत करने वाले अधिकारियों का बचाव करने का प्रयास कर रही है, जो निंदनीय है। उन्होंने ऐलान किया कि एन्हासमेंट के खिलाफ आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक एन्हासमेंट की गणना ठीक करके गलत गणना करके सेक्टरवासियों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर दी जाती।
Related Articles :
हिसार : हुडा विभाग द्वारा सेक्टरवासियों पर डाली गई भारी-भरकम एन्हासमेंट के खिलाफ हुडा सेक्टरवासी 17 अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे। बच्चों के स्कूल जाने के समय से ही इसकी शुरूआत की जाएगी और बच्चे अपने हाथों में काले झंडे लेकर स्कूल जाएंगे, वहीं सभी घरों पर भी काले झंडे लगाए जाएंगे। तत्पश्चात महिलाएं व पुरूष काले कपड़े पहनकर हुडा कार्यालय जाएंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए डाबड़ा चौक पहुंचकर 11 बजे प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। हुडा कार्यालय पर जारी धरने को संबोधित करते हुए जिला आरडब्ल्यूए प्रधान दलबीर किरमारा ने कहा कि सेक्टरवासियों के संघर्ष को सरकार हल्के में ले रही है, जो उसकी सबसे बड़ी भूल है। सेक्टरवासियों ने खून-पसीने के कमाई से अपने मकान बनाएं हैं लेकिन हुडा के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से इन मकान मालिकों को एन्हासमेंट के नाम पर लूटने की योजना हर साल या दो साल में बना ली जाती है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एन्हासमेंट के खिलाफ सेक्टरवासियों का आंदोलन चल रहा है लेकिन इस मसले पर सरकार की चुप्पी दर्शाती है कि वह इस मामले में गफलत करने वाले अधिकारियों का बचाव करने का प्रयास कर रही है, जो निंदनीय है। उन्होंने ऐलान किया कि एन्हासमेंट के खिलाफ आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक एन्हासमेंट की गणना ठीक करके गलत गणना करके सेक्टरवासियों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर दी जाती।
0 आपकी गुफ्तगू:
Post a Comment