हिसार : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि कुछ चावल इम्पोर्टर व इसपोर्टर व बड़ी कंपनियों के मालिकों ने करोड़ों रुपए मंडी आढ़तियों के देने हैं। इसी कड़ी में राईस इंडस्ट्रीज एरिया के एक चावल कंपनी द्धारा 648 करोड रुपए की देनदारी बैंकों की है। आढ़तियों ने जो करोड़ों रुपए चावल व्यापारियों से लेने थे उसकी वसूली बाबत आढ़ती कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिले। मगर किसी प्रकार के पैसे की वसूली आढ़तियों की अभी तक नहीं हुई है ना ही हरियाणा सरकार ने डिफॉल्टेर चावल व्यापारियों के खिलाफ कोई कारवाही की है ।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि आढ़तियों के जो भी पैसे हैं वह चावल व्यापारियों से दिलाने में हरियाणा सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए । जबकि चावल व्यापारियों से जो भी पैसे की रिकवरी बैंक करें उसमें सबसे पहले जो भी आढ़तियों के पैसे हैं उसे दिए जाने चाहिए। उसके बाद पैसे बैंकों को मिलने चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि कुछ इम्पोर्टरो व इसपोर्टरो द्धारा हरियाणा के आढ़तियों के करोड़ों रुपए की देनदारी ना देने के कारण आज आढ़ती बर्बादी के कगार पर
खड़ा है। अगर एसे में आढ़तियों के पैसे की वसूली नहीं होती तो हरियाणा के व्यापारियों का आपसी व्यवहार पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।
0 आपकी गुफ्तगू:
Post a Comment