भूख सभी को लगती है. यह बात सही है लेकिन हम सारे दिन में जो कुछ भी खाते है वो सब भूख मिटाने के लिए नहीं खाते. हम बहुत सा ऐसा खाते है जो टेस्ट बदलने के लिए या मौज मस्ती के लिए भी खाते है. उस समय हम यह भूल जाते है की जो खाने-पीने का सामान हम स्वाद ना लगने सहित अनेको कारणों से फेंक देते है वो किसी गरीब के काम आ सकता है. क्योंकि भूख तो सभी को लगती है. इसका ज्ञान मुझे आज उस समय हुआ जब मुझे एक मेल मिली जो मैं आपके सामने पेश कर रहा हूँ. यह मेल मुझे बहुत सही भी लगी और ज्ञानवर्धक भी. मेल में लिखा था की इस मेल को मैं अपने साथियो को भी करूँ. कहे अनुसार मैंने यह काम तो किया ही साथ ही जनहित का कार्य समझ कर अपने ब्लॉग पर भी लगा दी. क्योंकि इस मेल में मुझे समाचार का वह दूसरा पहलू नजर आया जो आपके समक्ष पेश करना मेरा उद्देश्य है.
आप जो खाना खाते हो वो पसंद नहीं
आता
उकता गये ?.........
... ............ .....
थोड़ा पिज्जा कैसा रहेगा ?
नहीं ??? ओके ......... पास्ता ?
नहीं ?? .. इसके बारे में क्या सोचते है ?
आज ये खाने का मन नहीं है ? ... ओके ...
क्या इस मेक्सिन खाने को आजमाए ?
दुबारा नहीं ? कोई समस्या नहीं ....
हमारे पास कुछ और भी विकल्प है ........
हम्म्म्मम्मम्मम्मम्म .....चाइनीज ?????????
बर्गर्सस्सस्सस्स ?????????????
ओके .... हमे भारतीय खाना चाहिए ........
दक्षिण भारतीय व्यंजन ना ??? उत्तर भारतीय ?
जंक फ़ूड का मन है ?
हमारे पास अनगिनत विकल्प है ...........
टिफिन ?
मांसाहार
ज्यादा मात्रा ?
या केवल पके हुए मुर्गे के कुछ टुकडे ?
आप इनमे से कुछ भी ले सकते है .......
या इन सब में से थोडा-थोडा ले सकते है ......
इनके बारे में अगली बार सोचना जब आप यह कह रहे हों ... यहाँ की रोटी इतनी सख्त है कि खायी ही नहीं जाती.........
कृपया खाने के अपव्यय को रोकिये
अगर आगे से कभी आपके घर में पार्टी / समारोह हो और खाना बच जाये या बेकार जा रहा हो तो बिना झिझके आप 1098 (केवल भारत में )पर फ़ोन करें - यह एक मजाक नहीं है - यह चाइल्ड हेल्पलाइन है । वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके ले जायेंगे।
कृप्या इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें इससे उन बच्चों का पेट भर सकता है
कृप्या इस श्रृंखला को तोड़े नहीं .....
हम चुटकुले और स्पाम मेल अपने दोस्तों और अपने नेटवर्क में करते हैं ,क्यों नहीं इस बार इस अच्छे सन्देश को आगे से आगे मेल करें ताकि हम भारत को रहने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगह बनाने में सहयोग कर सकें -
'मदद करने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले होंठो से अच्छे होते हैं ' - हमें अपना मददगार हाथ देंवे Related Articles :
1 आपकी गुफ्तगू:
Bahut achha kaha aapne...no note kar liya hai...gharpe khana bachta to nahee...khaas bachaya ja sakta hai..
Post a Comment