कोचिंग सेंटर में लगा 100 % की जॉब गारंटी का बोर्ड । नही तो पैसे वापिस
सेंटर का वह छात्र जो ठगा गया ।
मेरी आँखों का तारा है तू
कुछ ऐसा ही सोच कर माँ - बाप अपने बच्चो का भविष्य बनाने के लिए क्या क्या नही करते । दिन रात एक कर जहा वह अपने बच्चो के लिए खाने का इंतजाम करते है वही उन्हें उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए अपना पेट काट कर एक एक रुपया जोड़ते है । ऐसे में कुछ बच्चे अगर माँ-बाप की ऐसी करनी का दुरपयोग करते है तो कुछ स्थानों पर ऐसे बच्चो का दुरपयोग किया जाता है जो पढ़-लिख कर कुछ करना चाहते है । ऐसा ही कुछ आज-कल हो रहा है बेधड़क चल रहे कोचिंग सेंटर में । जाते तो यहाँ बच्चे अपना भविष्य बनाने के लिए है लेकिन जब ऐसे सेंटर की पोल खुलती है तो अक्सर बच्चे अपने को ठगा सा महसूस करते है । और तो और आपसी होड़ के चलते ये सेंटर 100 % जॉब की गारंटी भी दे देते है । लेकिन जब इनकी जोब्स की सच्चाई सामने आती है तो बहुत देर हो जाती है ।
विज्ञापन के चक्कर में, समाचारपत्र होते है मुठी में
असल में भारी तादात में खुलने वाले यह सेंटर समाचारपत्रों को मोटा विज्ञापन दे कर पहले ही अपने वश में कर लेते है । जिससे कभी उनकी सच्चाई खुलने पर मामला सार्वजानिक न हो । हिसार में मामला खुलने के पश्चात् भी कुछ ऐसा ही हुआ । फिर शुरू होता है इनका खेल । यह बच्चो से 100 % जॉब गारंटी का वायदा कर कोर्स के अनुसार 20000 से 40000 रुपए फीस वसूलते है । फीस हाथ में आते ही शुरू होता है इनका ड्रामा । हिसार में जब इस ड्रामे से परदा उठा तो पता लगा की इस कोचिंग सेंटर के स्वामी ने छात्र से 20000 रुपए यह कह कर लिए थे की 1 साल का कोर्स पुरा होने के पश्चात् उसको नौकरी दिलवा दी जायेगी । मजेदार बात तो यह है की नौकरी मिलना तो दूर ढेड साल बीत जाने के बाद भी उसका कोर्स ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है । इस बात को लेकर जब सेंटर के बच्चो ने हो-हल्ला किया तो उनके पैरो के निचे की जमीं ही खिसक गई । इसका कारण था की सेंटर स्वामी ने कंपनी में कुछ बच्चो से लिए रुपए ही जमा नही करवाए । इसलिए उनक कोर्स ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है ।
नौकरी भी मात्र कुछ महीनो की
जैसे तैसे कर अगर ये कोचिंग सेंटर किसी छात्र को कोर्स पूरा करवाने के बाद नौकरी लगवा भी देते है तो कुछ ही महीनो में उसकी पोल भी खुल ही जाती है । इसके वैसे तो बहुत से कारण है लेकिन मुख्य कारण है की नौकरी के कुछ ही महीनो के बाद उसको कंपनी से बाहर कर देना । वैसे तो ये नौकरिया 2 लोगो के कोंटेक्ट पर लगती है जिसका किसी को पता नही होता । इसकी एवज में बिचोलिया तो मोटी रकम कमा ही जाता है दुर्गति बेचारे उस छात्र की होती है जिसको ऐसी नौकरी मिलती है । अपने सर से बोझ उतारने के लिए उसको कुछ महीनो की नौकरी तो जरुर मिल जाती है लेकिन ये कोचिंग सेंटर इस दौरान उसका ऐसा फोटो सैशन करवा देते है की वो यह बोल ही नही सकता की उसको नौकरी नही मिली । हर समाचारपत्र में छात्र के साथ सेंटर संचालक की फोटो और बड़े बड़े विज्ञापन की फला सेंटर के छात्र को नौकरी मिली । इसके साथ स्थान स्थान पर बड़े बड़े होर्डिंग भी लगवा दिए जाते है । लेकिन समय के साथ जब उसको नौकरी से निकल दिया जाता है तो जवाब मिलता है की आप इस काबिल ही नही हो की यह नौकरी कर सको ।
हमको कुछ सोचना होगा
अब आप ही बताये की क्या आपके शहर में ऐसा नही हो रहा । यह बात अलग है की आप अभी तक इस सच्चाई से रूबरू नही हो पाए हो लेकिन इस में कोई संदेह नही की भेड़ चाल की तरह खुल रहे ये कोचिंग सेंटर बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ मात्र कर रहे है । तो अब क्या किया जाए ।
भविष्य से खिलवाड़ करते कोचिंग सेंटर
लेबल: अपराधिक गुफ्तगू, कानून, प्रशासन, सभी
तड़का मार के

तीन दिन तक लगातार हुई रैलियों को तीन-तीन महिला नेत्रियों ने संबोधित किया. वोट की खातिर जहाँ आम जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं छोड़ा वहीँ कमी रही तो महिलाओं से जुड़े मुद्दों की.
यह विडम्बना ही है की कोई किसी को भ्रष्ट बता रह है तो कोई दूसरे को भ्रष्टाचार का जनक. कोई अपने को पाक-साफ़ बता रहे है तो कोई कांग्रेस शासन को कुशासन ...

चुनाव की आड़ में जनता शुकून से सांस ले पा रही है. वो जनता जो बीते कुछ समय में नगर हुई चोरी, हत्याएं, हत्या प्रयास, गोलीबारी और तोड़फोड़ से सहमी हुई थी.

आज कल हर तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा है, हर कोई यही कह रहा है की मैं अन्ना के साथ हूँ या फिर मैं ही अन्ना हूँ. गलत, झूठ बोल रहे है सभी.

भारत देश तमाशबीनों का देश है. जनता अन्ना के साथ इसलिए जुड़ी, क्योंकि उसे भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आन्दोलन एक बहुत बड़ा तमाशा नजर आया.
आओ अब थोडा हँस लें
a
यह गलत बात है

पूरे दिन में हम बहुत कुछ देखते है, सुनते है और समझते भी है. लेकिन मौके पर अक्सर चुप रह जाते है. लेकिन दिल को एक बात कचोटती रहती है की जो कुछ मैंने देखा वो गलत हो रहा था. इसी पर आधारित मेरा यह कॉलम...
* मौका भी - दस्तूर भी लेकिन...
* व्हीकल पर नाबालिग, नाबालिग की...
लडकियां, फैशन और संस्कृति

आज लडकियां ना होने की चाहत या फिर फैशन के चलते अक्सर लडकियां आँखों की किरकिरी नजर आती है. जरुरत है बदलाव की, फैसला आपको करना है की बदलेगा कौन...
* आरक्षण जरुरी की बेटियाँ
* मेरे घर आई नन्ही परी
* आखिर अब कौन बदलेगा
* फैशन में खो गई भारतीय संस्कृति
1 आपकी गुफ्तगू:
बहुत खूब राज खोला आपने . अब तो जनता के साथ साथ प्रशासन को भी जागना चाहिए
Post a Comment