Friday, April 04, 2025

संपर्क करें


www.gooftgu.co.nr    गुफ्तगू ! समाचार एक पहलु यह भी  देश में प्रतिदिन, प्रति पल कोई ना कोई ऐसी घटना होती ही रहती है जो हम लोगो के लिए गुफ्तगू का विषय बन जाती है. ऐसी घटनाओं को ना तो समाचार पत्रों में स्थान मिलता है और ना किसी को कानों-कान खबर ही होती है. कुछ ऐसे ही आम नजरिये को खास खबरों में पेश करने के लिए देश की पहली समाचार वेब साईट शुरू करने का प्रयास किया गया है. आशा है आपका साथ बना रहेगा. इसी कड़ी में आप भी अपनी कोई गुफ्तगू,...


गुफ्तगू के बारे में


लगभग आधे दर्जन से अधिक समाचार पत्र-पत्रिकाओ में काम करने के बाद एक बात जरुर समझ में आई की आज पत्रकार अपने संपादक के आगे मजबूर है और संपादक अपने मालिक के आगे. कसूर उसका भी नहीं है क्योंकि मालिक या तो बाजारवाद में फंसा हुआ है या फिर उसके ऊपर सरकार या यह कहे की सरकारी आदमी का डंडा है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. इस में भी कोई दो राय नहीं की आज पत्रकारिता पूंजी व् सत्ता का उपकर्म बन कर रह गई है इसलिए आज मिडिया आम आदमी से दूर होने लगी है. यही कारण है की...


परिचय


13 जुलाई 1979 को मेरा जन्म हरियाणा प्रदेश के हिसार शहर में हुआ. परिवार में सबसे बड़ा होने के कारण सबका दुलारा था तो मेरे चाचा ने मेरा नाम सूर्य रख दिया. पढाई में कुछ खास अच्छा नहीं था लेकिन मेरी एक अध्यापिका की एक बात मेरे दिल में घर कर गई थी की मैं जिंदगी में कुछ नहीं कर सकता सो कुछ करने की ठान ली. किसी तरह हिसार के सबसे प्रतिष्ठित लाहौरिया स्कूल से +2 पूरी की और डी.एन. कालेज से बी. ऐ. की डिग्री हासिल की. इस दौरान दोस्तों में प्रेस का क्रेज देखने...


Pages (51)1234 Next

अंग्रेजी से हिन्दी में लिखिए

तड़का मार के

* महिलायें गायब
तीन दिन तक लगातार हुई रैलियों को तीन-तीन महिला नेत्रियों ने संबोधित किया. वोट की खातिर जहाँ आम जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं छोड़ा वहीँ कमी रही तो महिलाओं से जुड़े मुद्दों की.

* शायद जनता बेवकूफ है
यह विडम्बना ही है की कोई किसी को भ्रष्ट बता रह है तो कोई दूसरे को भ्रष्टाचार का जनक. कोई अपने को पाक-साफ़ बता रहे है तो कोई कांग्रेस शासन को कुशासन ...

* जिंदगी के कुछ अच्छे पल
चुनाव की आड़ में जनता शुकून से सांस ले पा रही है. वो जनता जो बीते कुछ समय में नगर हुई चोरी, हत्याएं, हत्या प्रयास, गोलीबारी और तोड़फोड़ से सहमी हुई थी.

* अन्ना की क्लास में झूठों का जमावाडा
आज कल हर तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा है, हर कोई यही कह रहा है की मैं अन्ना के साथ हूँ या फिर मैं ही अन्ना हूँ. गलत, झूठ बोल रहे है सभी.

* अगड़म-तिगड़म... देख तमाशा...
भारत देश तमाशबीनों का देश है. जनता अन्ना के साथ इसलिए जुड़ी, क्योंकि उसे भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आन्दोलन एक बहुत बड़ा तमाशा नजर आया.
a
 

gooftgu : latest news headlines, hindi news, india news, news in hindi Copyright © 2010 LKart Theme is Designed by Lasantha