किसी की लगी तो कोई चुक गया हट्रिक लगाने से


आईपीएल के आगाज के साथ शुरू हुए लोकसभा चुनावो के नतीजे भी कुछ-कुछ क्रिकेट की तरह ही रहे हिसार की बात की जाए तो यहाँ से मुख्य रूप से तीन धुरंधर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थेइनमे से एक ने जहा चुनाव हार कर हट्रिक लगाई तो एक चुनाव हार कर जीत की हट्रिक लगाने से चुक गएज्ञात रहे की हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जयप्रकाश, हजंका के भजन लाल व् इनलो-भाजपा के संपत सिंह चुनावी रण में थेशुरू से ही कयास लगाये जाने लगे थे की इन चुनावो में कौन सा प्रत्याशी हट्रिक लगाएगा और कौन सा नहीसंपत सिंह ने यह लोकसभा चुनाव हार कर अपनी हट्रिक पूरी की तो जयप्रकाश ने चुनाव हार करइनलो शासन में प्रदेश के वितमंत्री रह चुके संपत सिंह 2005 के विधान सभा चुनावो में फतेहाबाद के भट्टू हलके से चुनाव हार गएउसके पश्चात् हाल ही में हुए आदमपुर उपचुनाव में वो भजनलाल से हार गए और इन लोकसभा चुनावो में उन्हें फिर भजन लाल से मुंह की खानी पड़ीऐसा ही खेल कुछ जयप्रकाश के साथ हुआवो हिसार से दो बार चुनाव जीत चुके थे और अबकी बार चुनाव जीत कर हट्रिक लगना चाह रहे थे लेकिन तीसरे स्थान पर रहने के कारण उनका जीत की हट्रिक लगाने का सपना टूट गया

Related Articles :


Stumble
Delicious
Technorati
Twitter
Facebook

1 आपकी गुफ्तगू:

Udan Tashtari said...

किसी की ऐसे हैट्रिक, किसी की वैसे-किसी की बनी, किसी की बिगड़ी.


-रोचक समाचार और रोचक लेखन!

Post a Comment

अंग्रेजी से हिन्दी में लिखिए

तड़का मार के

* महिलायें गायब
तीन दिन तक लगातार हुई रैलियों को तीन-तीन महिला नेत्रियों ने संबोधित किया. वोट की खातिर जहाँ आम जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं छोड़ा वहीँ कमी रही तो महिलाओं से जुड़े मुद्दों की.

* शायद जनता बेवकूफ है
यह विडम्बना ही है की कोई किसी को भ्रष्ट बता रह है तो कोई दूसरे को भ्रष्टाचार का जनक. कोई अपने को पाक-साफ़ बता रहे है तो कोई कांग्रेस शासन को कुशासन ...

* जिंदगी के कुछ अच्छे पल
चुनाव की आड़ में जनता शुकून से सांस ले पा रही है. वो जनता जो बीते कुछ समय में नगर हुई चोरी, हत्याएं, हत्या प्रयास, गोलीबारी और तोड़फोड़ से सहमी हुई थी.

* अन्ना की क्लास में झूठों का जमावाडा
आज कल हर तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा है, हर कोई यही कह रहा है की मैं अन्ना के साथ हूँ या फिर मैं ही अन्ना हूँ. गलत, झूठ बोल रहे है सभी.

* अगड़म-तिगड़म... देख तमाशा...
भारत देश तमाशबीनों का देश है. जनता अन्ना के साथ इसलिए जुड़ी, क्योंकि उसे भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आन्दोलन एक बहुत बड़ा तमाशा नजर आया.
a
 

gooftgu : latest news headlines, hindi news, india news, news in hindi Copyright © 2010 LKart Theme is Designed by Lasantha